हॉबी सेंटर ने बंगिया संगीत परिषद से संबंधित वार्षिक पेंटिंग परीक्षा का किया आयोजन

0 Comments

धनबाद व बोकारों से 250 परीक्षार्थियों ने लिया भाग

धनबाद: बंगीय संगीत परिषद कोलकाता से संबद्ध हॉबी सेंटर धनबाद एवं सिंफर स्टॉफ क्लब के संयुक्त तत्वाधान में रविवार को सिंफर सामुदायिक भवन में वार्षिक पेंटिंग परीक्षा के पहली पाली की परीक्षा में अध्या,मध्या,पूर्णा और फर्स्ट ईयर स्टूडेंट व दूसरी पाली की परीक्षा में सेकंड ईयर से सिक्स ईयर )आयोजित की गई।

सबसे खास बात इस परीक्षा कार्यक्रम के दौरान रविंद्र नृत्य, गीत और गिटार की प्रस्तुति विद्यार्थियों द्वारा की गई।इस परीक्षा में धनबाद के अलावे बोकारों से भी कुल 250 परीक्षार्थियों ने भाग लिया। स्टूडेंट्स के साथ-साथ कई टीचर भी इस परीक्षा को देने पहुंचे। इस प्रतियोगिता में मार्केट सीन,काईट फ्लाइंग, फेस्टिवल सिन, फिशिंग, फ्रूट बास्केट एवं अन्य थीम बनाने को दिए गए थे। एग्जामनर के तौर पर आसनसोल से प्रख्यात आर्टिस्ट कल्याण सेनगुप्ता अतिथि के रूप में उपस्थित हुए।

हॉबी सेंटर के डायरेक्टर जाने – माने आर्टिस्ट शिव शंकर धर ने बताया कि विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों से कक्षा छह से कक्षा 10वीं और उससे ऊपर के बच्चों के अलावे कई स्कूलों के शिक्षक ने भी इस परीक्षा में भाग लिया है. उन्होंने बताया इस प्रथम साल से छठी साल की परीक्षा के बाद मास्टर ट्रेनिंग दी जाएगी।

चित्रांकन प्रतियोगिता को सफल बनाने में धनबाद के जाने माने आर्टिस्ट हॉबी सेंटर के डायरेक्टर शिव शंकर धर,जोइता सोहनी धर,भविता चावड़ा,अर्नब अशोक दास, आंसू झूमा बुद्धदेव सक्रिय थे। सिंफर स्टाफ क्लब के सचिव सदानंद शर्मा एवं सदस्यों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया और आगे भी इस तरह के ज्ञानवर्धक व रोचक कार्यक्रम करने का निर्णय लिया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *