विष्णु पद मंदिर को मंत्री कॉरिडोर की उपलब्धि का श्रेय आभार समारोह में गयावासियों को दिया

0 Comments

गया।बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री डॉ प्रेम कुमार के अथक एवम निरंतर प्रयास से मोदी सरकार द्वारा 2024 बजट में बिहार को सर्वाधिक 60,000 करोड़ की योजनाओं में गयाजी को सर्वाधिक महत्व देते हुए विष्णुपद कॉरिडोर, महाबोधि कॉरिडोर, औद्योगिक कॉरिडोर, बोधगया राजगीर वैशाली दरभंगा एक्सप्रेसवे आदि योजनाएं स्वीकृत की गई है।

आज गया के सम्राट होटल में डॉ कुमार की अध्यक्षता में भाजपा कार्यकर्ता एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त करते हुए प्रस्ताव पेश किए हैं। इस अवसर पर डॉ कुमार ने संबोधित करते हुए कहे की गयाजी के विकाश में यह एक ऐतिहासिक कदम है जो गया जिला के तमाम निवासियों, सामाजिक, धार्मिक, राजनैतिक, शैक्षणिक संगठनों, पत्रकार बंधुओं के प्रयास से संभव हुआ है।

देश के विकास में सर्वस्व न्योछावर कर हरेक व्यक्ति के लिए कार्य करने वाले यशस्वी प्रधानमंत्री को जब हवाईअड्डे पर ज्ञापन सौंपा था और उसी वक्त सकारात्मक आश्वासन मिला था और उम्मीद थी की मोदी सरकार द्वारा अवश्य स्वीकृत होगी।

परंतु मोदी ने उम्मीद से कहीं अधिक स्वीकृत करते हुए पूरे बिहार में गया को सर्वाधिक महत्व दिए हैं। मोदी सरकार महत्वपूर्ण स्थल, शहर, राज्य एवम देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर के विकास में निरंतर प्रयास कर रही है जिसमे गया रेलवे स्टेशन का पुनर्निर्माण, सुपर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल, डोभी पटना हाईवे, स्वच्छता योजना, सौंदर्यीकरण योजना के साथ साथ जन कल्याणकारी योजना भी निरंतर चला रही है जैसे आवास योजना, राशन योजना, आयुष्मान योजना, शौचालय योजना, रोजगार योजना, सिंचाई योजना आदि।


मोदी के हाथों को मजबूत कर तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उपस्थित लोगों और तमाम गयावासियों को धन्यवाद देते हुए समस्त कार्यकर्ताओं एवम संगठनों जैसे गया जिला व्यवसाई संघ, चैंबर ऑफ कॉमर्स, माहुरी मंडल एवं महामंडल, अग्रवाल संघ, चंद्रवंशी संघ, विश्वकर्मा संघ, केशरवानी समिति, गायत्री शक्तिपीठ, ब्रह्मकुमारी संस्था आदि के साथ संयुक्त रूप से प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किए हू।

इस अवसर पर भाजपा राष्ट्रीय मिडिया सेल धीरज रौनीयार,, सुनील सिन्हा,, संतोष सिंह, वंदना कुमारी, शंभू केशरी, , गौतम कुशवाहा, वार्ड पार्षद दीपक चंद्रवंशी, उपेंद्र चंद्रवंशी, संजय सिंह, विनोद पासवान, मुकेश चंद्रवंशी, दीनानाथ आदि उपस्थित रहे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *