बच्चों का अस्पताल वेल्लोर चिल्ड्रन हॉस्पिटल का हुआ शुभारंभ

0 Comments

नवजात सहित सत्रह वर्षीय किशोरों को मिलेगी अत्याधुनिक चिकित्सीय लाभ

नवादा। नवादा जिले के अस्पताल रोड जैन मंदिर वाली गली में स्थित सिंन्हा कम्प्लेक्स में वेल्लोर चिल्ड्रन हॉस्पिटल का शुभारंभ किया गया।बच्चों के अस्पताल के खुल जाने से नवादा में चिकित्सकीय सेवा में एक नया आयाम जुड़ गया है।

पूर्व सीनियर रेजिडेंट सीएमसी वेल्लोर,वरीय चिकित्सक शिशु रोग विशेषज्ञ सदर अस्पताल नवादा और पूर्व सहायक कमांडेंट (मेडिकल) सशस्त्र सीमा बल के जाने-माने वरीय चिकित्सक नवजात एवं शिशु रोग विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर सुशील कुमार मंगलम ने वेल्लोर चिल्ड्रन हॉस्पिटल खोला है।

हॉस्पिटल का उद्घाटन मुख्य अतिथि आइएमए के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ प्रोफेसर सहजानंद प्रसाद सिंह व वशिष्ठ अतिथि नवादा के पूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर विमल प्रसाद सिंह नवनिर्मित वेल्लोर चिल्ड्रन हॉस्पिटल के निदेशक डॉ सुशील शंकर मंगलम, उदय शंकर कुमार, आशा कुमारी सिन्हा,विजय शंकर, नवीन शंकर मंगलम संयुक्त रूप से फिता काटकर शुभ उद्घाटन किया।अस्पताल के निदेशक डॉ सुशील शंकर मंगलम ने बताया कि यहां नवजात के लिए अत्याधुनिक आईसीयू वेंटीलेटर के साथ भर्ती की व्यवस्था है और प्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी की देखरेख देखरेख करते हैं।

मौके पर मुख्य अतिथि डॉक्टर प्रोफेसर सहजानंद प्रसाद सिंह ने बताया कि बच्चों के हॉस्पिटल खुला जाने से लोगों को पटना या रांची नहीं जाना पड़ेगा।वही अत्याधुनिक चिकित्सा सेवा यहां उपलब्ध होगी इससे पैसों के साथ समय की बचत होगी। हॉस्पिटल में लैबोरेटरीज की भी व्यवस्था है।

डॉक्टर सिंह डायग्नोस्टिक के पैथोलॉजिस्ट डॉक्टर ए आर सिंह और सुभाष शर्मा के द्वारा खून, पेशाब,पेट का पानी,गिल्टी की जांच की जाती है। इस तरह एक ही छत के नीचे सभी तरह के चिकित्सकीय सेवा उपलब्ध है। इस मौके पर भूतपूर्व सिविल सर्जन डॉक्टर अखिल कुमार मोहन, भूतपूर्व सिविल सर्जन सावित्री शर्मा, डॉक्टर शंभू ,डॉ मधु सिंह, डॉ जीसू श्वेता, डॉक्टर ए के अरुण, मोहम्मद दाऊद खान सहित समाजसेवी राजू कुमार सिंह, मुखिया विपिन कुमार, मुकेश कुमार, कुणाल शंकर, प्रकाश कुमार गुप्ता,नवीन शंकर मंगलम अंजलि व शहर के गणमान्य उपस्थित थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *