गया।गया के गरिबों के मसिहा के रुप जनसेवा का काम करने वाले मेडीवर्स हास्पिटल मे हर साल 25 जुलाई को वर्ल्ड आइभीएफ डे मनाया जाता है आज के दिन को मनाने के लिए डॉ तेजस्वी नंदन और उनकी आइभीएफ के टीम ने हास्पिटल मे हुए आइभीएफ बच्चों को बुलाकर उपहार देकर खुशी जाहिर की, बच्चों और उनके ग्राजिएन के साथ केक काटा गया है।मेडीवर्स हास्पिटल मे आइभीएफ के द्वारा पिछले दो वर्षों से हो रहा है और यहां से की नि: संतान जोडीया को खुशी की प्राप्ति हुई है जो पुरे मगध जोन का पहला आइभीएफ सेंटर है जहां पर इम्बरजोलीसिट डॉक्टर हैं जिनका नाम अनामिका कुमारी है जो हर वक्त यहां मौजूद रहती यहां से ivf से बहुत लोगों को सफलता मिली है डॉक्टर तेजस्वी नंदन ने कहा कि यहां की आइभीएफ बहुत ही कोमन हो चुका है और लोग इनको कराने से डरे नहीं और नही परहेज करे आइभीएफ के लिए खुलकर आगे आए और अपने घर में खुशियां लाए और अपने घर में बच्चों की चहचहाहट गुंज लाए मेडीवर्स आइभीएफ सपस्शेलिष्ट हास्पिटल द्वारा संचालित आइभीएफ सेंटर से।