सभी पूर्व पार्षद को बेवकूफ बना कर अपनी राजनीति रोटी सेंक रहे हैं पूर्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ; राशिद रजा अंसारी

0 Comments

धनबाद।कल के सभी दैनिक अखबार में ये खबर आई के श्री चंद्रशेखर अग्रवाल ने सभी पूर्व पार्षद को बुला कर बैठक की गई जिसमें निर्णय लिया गया की ,धनबाद नगर निगम चुनाव में चार साल विलंब हो चुका है, जिसको लेकर 1 अगस्त से झारखण्ड सरकार के विरुद्ध आन्दोलन और प्रदर्शन किया जायेगा,,
मैं श्री अग्रवाल से पूछना चाहूंगा की चार साल से आप कहां गायब थे,, अभी आगमी झारखण्ड विधानसभा चुनाव के समय ही क्यूं याद आ गया नगर निगम चुनाव,, श्री अग्रवाल एक तीर से कई निशाना लगा रहे हैं,, उन्हें लग रहा है की इस बार भाजपा धनबाद से राज सिन्हा जी को टिकट नहीं देगा,, पार्टी उन्हें ही टिकट देगी, उसी की तैयारी को लेकर सारे पूर्व पार्षद को वर्गला कर बेवकूफ बना कर अपना शक्ति प्रदर्शन कर टिकट की दावेदारी करे,, भाजपा टिकट किसी को भी दे उससे कांग्रेस पार्टी का कोई लेना देना नहीं है, लेकिन नगर निगम चुनाव को लेकर श्री अग्रवाल पार्षद और जनता को बेवाकुफ नहीं बनाए,, जनता सब जानती है की इस चुनाव के ही समय नगर निगम चुनाव याद क्यों आया,, चार साल कहां गायब थे, कोन से वार्ड में श्री अग्रवाल गए और लोगों का समस्या का निदान किया,,

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *