धनबाद: 36 झारखंड बटालियन एनसीसी धनबाद के समाशी पदाधिकारी सेना मेडल से सम्मानित कर्नल संजय कंडवाल द्वारा निर्देशित पीके राय कॉलेज, गुरु नानक कॉलेज एवं पी अकैडमी धनबाद एनसीसी कैडेट्स के द्वारा बुधवार 26 जुलाई को कारगिल दिवस के अवसर पर धनबाद में शहीद हुए शशिकांत पांडे की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर पीके रॉय के एनसीसी पदाधिकारी कैप्टन संजय कुमार सिंह, सहायक जगबंधु रवानी एवं 36 झारखंड बटालियन के पदाधिकारी सूबेदार ध्यान सिंह,सूबेदार श्याम सिंह,हवलदार नरेन्द्र सिंह एवं उपर्युक्त स्कूलों एवं कॉलेज के साथ 60 छात्रों ने हिस्सा लिया।
Categories: