गया ।गया प्रमंडल द्वारा मेन उप डाक घर के अंतर्गत फिलाटेली क्विज का आयोजन किया गया है ।जिसमें बी डी आर एच ग्लोबल स्कुल में क्विज प्रतियोगिता, पेंटिंग और एस ए राइटिग का आयोजन किया गया है।
इसमें बी डी आर एच बाल विद्या मंदिर, जहानाबाद, ज्ञान दीप पब्लिक स्कूल, मखदुमपुर और +2 उत्क्रमित उच्च विद्यालय, मेन के लगभग 150 बच्चों द्वारा भाग लिया है।
क्विज प्रतियोगिता में बी डी आर एच ग्लोबल स्कुल के बच्चों द्वारा प्रथम स्थान, बाल विद्या मंदिर, जहानाबाद दूसरा स्थान तथा +2 उत्क्रमित उच्च विद्यालय के बच्चो द्वारा तृत्य स्थान प्राप्त किया है।
Categories: