धनबाद | धनबाद जिला योगासन का स्पोर्ट्स एसोसिएशन की बैठक संघ कार्यालय स्काई ऑटोमोबाइल में अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में की गई। इस बैठक में सर्वसम्मति से दिनांक 31 अगस्त एवं 1 सितंबर को जिला चैंपियनशिप करने का निर्णय लिया गया साथ ही साथ यह भी निर्णय लिया गया कि दिनांक 3 व 4 अगस्त को योगासन का स्पोर्ट् एसोशिएशन ऑफ झारखंड द्वारा पतरातु में प्रशिक्षक एवं तकनीकी पदाधिकारियों का सेमिनार होना है , जिसमें धनबाद जिला से 2 प्रशिक्षक एवं 2 तकनीकी पदाधिकारियों को सेमिनार में धनबाद जिला से भेजा जाएगा ।
इस बैठक में राज्य सचिव विपिन कुमार पांडे ,जिला संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, सचिव कुणाल कुमार, सह सचिव दीपांकर बरारी, जसपाल सिंह, शीतल दत्ता, प्रियंका कुशवाहा, आरती सिंह, कुमारी अनामिका, रश्मि भारती, एवं सरिता मिश्रा उपस्थित रहे।