टुंडी ( धनबाद) : श्री राम कृष्ण विवेकानंद विद्या मंदिर टुंडी में आज शिक्षकों के द्वारा सभी बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए विभिन्न तरह का खेल खुद का आयोजन करवाया l जिसमें सभी बच्चों ने उमंग और जोश के साथ इस आयोजन में अपना भागीदारी सुनिश्चित की मौके पर रतीलाल सर ,अमरनाथ दास ,निक्की कुमारी ,अस्मिता देवी,अनिल कुंभकार, अन्नु कुमारी,संगीता कुमारी ,राजेश चौधरी, विद्यालय प्रबंधन शीतल दत्ता आदि मौजूद रहे l
Categories: