खेतिहर भूमि पर ओबी डंप गिराने के खिलाफ भाकपा (माले) विरोध प्रदर्शन जारी

0 Comments

रैयतों से बातचीत से भाग रही है आउटसोर्सिंग एटीदेवप्रभा

धनबाद : एटीदेवप्रभा कंपनी के खिलाफ भाकपा (माले) का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। इस मामले में किसानों के जमीन पर आउटसोर्सिंग कंपनी द्वारा जबरदस्ती ओबी डंप गिर रही है। ऐसा करने से किसानों की खेतिहर जमीन की उर्वरक शक्ति खराब हो रही है।

इस मामले के खिलाफ भाकपा (माले) लगातार आंदोलन चलती रही है। इसी क्रम में अगस्त 19 जुलाई से पहाड़ी गोड़ा शिव मंदिर के पास सैकड़ो की संख्या में रैयत महिला पुरुष व बच्चे धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। भाकपा (माले) धनबाद जिले की एक टीम का. नकुल देव सिंह के नेतृत्व में धरना स्थल पहुंचकर वस्तु स्थिति की जायजा ली।

बीसीसीएल आउटसोर्सिंग प्रबंधन जिला एवं स्थानीय प्रशासन सहित संबंधित पदाधिकारी को धरना प्रदर्शन के पूर्व सूचना दिया गया है परंतु रातों के साथ वार्ता नहीं की जा रही है । जो बीसीसीएल एवं जिला प्रशासन की है हठकर्मिता का पराकाष्ठा है। आउटसोर्सिंग कंपनी के गुर्गे रियासतों को झूठे केस में फंसाने जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है।

उन्होंने मांग की की सबसे पहले संबंधित क्षेत्र में ओबी डंप गिराना बंद हो और किसानों से वार्ता कर समस्या का समाधान की जाए। जिला टीम में मलिक के एरिया प्रभारी नकुल देव सिंह, युवा नेता संदीप कौशल, काजल मंडल, अजय प्रजापति, भोजोहरि महतो, विनोद कालिंदी, डोमन महतो, भागीरथ महतो तथा अमित महतो सहित सैकड़ो महिलाएं पुरुष मौजूद थें।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *