धूमधाम से निकली साईं बाबा की पालकी यात्रा

0 Comments

धनबाद : साई मंदिर, कोयला नगर धनबाद में गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर बाबा का पालकी यात्रा कोयला नगर से लेकर चुना गोदाम व विभिन मार्गो से होते हुए वापस मंदिर पहुंच कर संपन्न हुई। इस यात्रा में बैंड पार्टी के साथ महिलाओं, पुरुषों व बच्चों द्वारा जयकारा लगाते हुए साईं के भजनों पर थिरकते आगे बढ़ रहे थे।

पालकी में साईं बाबा की मूर्ति विराजमान थी। जिसकी जगह जगह श्रद्धालु पूजा अर्चना कर रहे थे।सुबह से बाबा का पूजन 56 प्रकार के भोग से किया गया।इसके पश्चात श्रद्धालुओं के बीच खिचड़ी भोग का वितरण किया गया।

इस अनुष्ठान में झरिया के विधायिका नीरज पूर्णिमा सिंह,धनबाद के विधायक राज सिन्हा‌,डीआईजी सीआईएस एफ के आनंद सक्सेना, समाजसेवी उदय प्रताप सिंह,पूजा कमेटी के अध्यक्ष चंदन कुमार, रतन कुमार,टिकीं, विक्की,बादशाह, रवि, रसीला,अजय केसरी, मुन्नी,राजीव घोष, सुनील मंडल,उमाशंकर सिंह, कमिश्नर व मुख्य पुजारी तूफानी बाबा मनीष सिंह इत्यादि शामिल थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *