मासास पार्टी राजभवन से लेकर विधानसभा तक बोकारो के बढ़ते अपराध के खिलाफ बिगुल छेड़ने का मन बना लिया : गयाराम शर्मा

0 Comments

मार्क्सवादी समन्वय समिति के संस्थापक सह वामपंथ विचारक पूर्व सांसद कॉमरेड ए के रॉय की पांचवीं पुण्यतिथि रविवार को कालापत्थर स्थित मासस कार्यालय में आयोजित की गई। इस अवसर पर श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता जिला सचिव गयाराम शर्मा एवं संचालन संगठन सचिव भीम रजक ने किया। मुख्य अतिथि शहीद निर्मल महतो स्मारक विद्यालय के संस्थापक चक्रधर महतो ने कहा कि रॉय बाबू की विचारधारा आज भी प्रासंगिक है। गरीब, मजदूर, किसानों के लिए शोषण मुक्ति की लड़ाई हो या दलित, पिछड़ी, विस्थापित, आदिवासी के हक अधिकार के लिए लड़ाई की बात हो. झारखंड अलग राज्य की लड़ाई में उनका जो योगदान रहा वो झारखंड की जनता कभी भुला नही सकती है। गरीब मजलूम के आवाज थे रॉय बाबू वे गरीबो के मसीहा थे । वे निर्विरोध जनता के नायक थे। बिल्कुल सादगी और साधारण जीवन शैली से जीने वाले रॉय बाबू ने अपना पेंशन राष्ट्रपति कोष में दान कर एक मिशाल पेश किया था। उनके आदर्शों पर चलना और उनकी विचारधारा को आत्मसात करना ही सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मासस के युवा के जिला अध्यक्ष सुरेश महतो ने कहा विगत 4 माह से बोकारो जिला में कानून व्यवस्था पूरी तरह से लचर है। थाना में बिना रिश्वत का कोई काम नहीं हो रहा है। उन्हों ने कहा सभी थाना एवं कार्यालय में सफेदपोस एवं प्रभावशाली अपराधियों से आर्थिक लाभ लेने के लिए आवाभगत की जा रही है। कानून के रक्षक पुलिस का व्यवहार भक्षक का हो चुका है। चिन्हित लोगों द्वारा षड्यंत्र के तहत बोकारो पुलिस से सहयोग लेते हुए न्यायिक प्रक्रिया का दुरुपयोग कर षड्यंत्र के तहत निर्दोष व्यक्ति के विरुद्ध निराधार तरीके से बोकारो के सेक्टर 12 थाना में नेहरू कोऑपरेटिव निवासी हरीकिशोर सिंह, दीपिका देवी ,अमन खान,राजा खान एवं अन्य पर फर्जी मुकदमा हुआ है। कोई व्यक्ति अस्पताल में इलाजरत हो,कोई व्यक्ति कैमरे की निगरानी में हो वह व्यक्ति खुद ही कैसे अपराधी घटना को अंजाम दे सकता है?
जमीन पर निराधार तरीके से कब्जा करने के लिए अपराधिक घटना होने की सूचना है और अपराधी अपने बचाव में पूरा साठ गांठ कर बोकारो पुलिस के सहयोग से एक दर्जन धाराओं में हुए फर्जी मुकदमा कर निराधार तरीके से झूठी गवाही का कार्य जारी है । बोकारो सेक्टर 12 थाना कांड संख्या 66/ 24 के आरोपी अपने निर्दोष होने का प्रमाण बोकारो पुलिस प्रशासन को दिया है उसके बाद भी फर्जी केस को खड़ा करने के लिए झूठी गवाही और मनोज सिंह नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी की गई है। इसकी मामले की जानकारी पीयूसीएल को दी गई है। हम लोग के झारखंड के डीजीपी और झारखंड सरकार से भी मांग करेंगे की झूठी गवाही देने वाले को गिरफ्तार कर सुसंगत धाराओं में करवाई किया जाए। मासस जिला सचिव गयाराम शर्मा ने 22 जुलाई को एक सूचना जारी कर आगामी 24 जुलाई की एक अहम बैठक की सूचना जारी की है,जिसमे पार्टी के पदाधिकारी एवं मानवाधिकार कार्यकर्ताओं को सेक्टर 3 स्थित कार्यालय में आने की अपील किया गया है। उन्होंने कहा बोकारो के बढ़ते अपराध के संदर्भ में बोकारो एसपी को पिछले माह से लगातार कई पत्र लिखकर अवगत कराता रहा हूं मगर बोकारो पुलिस सचेत नहीं हुई।शंकर रवानी की हत्या बोकारो पुलिस की लापरवाही का नतीजा है। हमारी पार्टी के तरफ से निर्गत पत्रों पर अभी भी संज्ञान ले लिया जाए तो, भूमि संबंधित अपराध, नशा से संबंधित व्यवसाय, लोहा चोरी, कोयला का अवैध कारोबार, अवैध बालू कारोबार पर रोक लग सकती है। चंदनकियारी प्रखंड के अध्यक्ष लालमोहन रजवार ने कहा प्रभावशाली अपराधियों का बोकारो के एसपी श्री पूज्य प्रकाश से सेटिंग होने की सूचना प्राप्त हो रही है। इसलिए ऐसे अपराध हो रहे हैं या बोकारो एसपी पूज्य प्रकाश अपरिपक्व अधिकारी हैं। उन्हें किसी भी पार्टी के जनप्रतिनिधि के सूचना को गंभीरता से लेना चाहिए। कानून व्यवस्था की बदहाली जग जाहिर हो रही है। जिला में निरंकुश व्यवस्था एवं अपराध की गवाही आंकड़े दे रहे हैं। यूवा नेता अमर चक्रवर्ती ने कहा बोकारो पुलिस आंदोलनकरी और मानव अधिकार कार्यकर्ताओं पर फर्जी मुकदमा करने और करवाने में व्यस्त है। बोकारो पुलिस जमीन लूट से लेकर रुपया उगाही करने में व्यस्त है। मासस नेता महादेव शर्मा ने कहा राजनीति के संत पूर्व सांसद ए के रॉय अगर आज हमारे बीच होते तो झारखंड की यह दुर्दशा नहीं होती। मासस जिला सचिव ने कहा हम ने अपने रॉय बाबू से सीखा है अगर सत्य के खातिर लड़ाई में जेल जाना पड़े तो जेल भी जाने के लिए तैयार हैं। हमारी पार्टी बढ़ते अपराध के खिलाफ सदेव तत्पर रही है। उन्होंने जनता से अपील किया है कि अपराध के खिलाफ आवाज बुलंद कीजिए। मैं मासास के सिपाही होने के नाते अपने दायित्व का निर्वहन करुंगा । हमारी मासास पार्टी राजभवन से लेकर विधानसभा तक बढ़ते अपराध के खिलाफ बिगुल छेड़ने का मन बना लिया है। इसकी लिखित सूचना अधिकारियों को सार्वजनिक रूप से दिया हूं।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *