धनबाद: झारखंडी भाषा खतियान संघर्ष समिति जे एल के एम के धनबाद महानगर अध्यक्ष डिंपल चौबे ने वर्तमान हेमन्त गठबंधन की सरकार पर सीधा निशाना साधा और कहा सहायक अध्यापकों को वेतनमान देने का वादा करके हेमंत सरकार सत्ता पर आई वेतनमान देने की जगह सहायक अध्यापकों पर लाठी चार्ज कराना दुर्भाग्यपूर्ण है इसकी जितनी निंदा की जाए वह कम है सहायक अध्यापक अल्प मानदेय में आज 20 22 वर्षों से ग्रामीण सुदूर क्षेत्रों में शिक्षा का अलख जगा रहे हैं शिक्षा की रीढ़ कहे जाने वाले सहायक अध्यापकों की वेतनमान की मांगे जायज है। सरकार को उनकी मांगे अभिलंब पूरी करनी चाहिए लेकिन यह झारखंड का दुर्भाग्य है की इन 24 वर्षों में जितनी भी राजनीति पटिया हैं। वे केवल सहायक अध्यापकों को वोट बैंक समझकर अपना काम निकालना जानती है। इसके साथ ही बाहरी अधिकारी भी नहीं चाहते की झारखंडियों का कल्याण हो और उनका जीवन स्तर में सुधार हो केवल और केवल झारखंड के सहायक अध्यापक राजनीति मोहरा बनकर रह गए है।