अदानी फाउण्डेशन द्वारा वृक्ष से विकास अभियान की शुरुआत

0 Comments

सिन्दरी | अदानी फाउन्डेशन, सिन्दरी बैनर तले दिनांक 19 जुलाई 2024 दिन शुक्रवार को कृषि विज्ञान केन्द्र बलियापुर परिसर में वृक्ष से विकास अभियान की शुरुआत बलियापुर प्रखण्ड पदाधिकरी श्री राजेश कुमार सिन्हा, डेड कृषि विज्ञान केन्द्र, बलियापुर डा० ललित कुमार दास ने फलदार वृक्षों का रोपण कर किया।

अदानी फाउण्डेशन का यह अभियान पर्यावरण संतुलन व आजीविका संवर्द्धन हेतु राष्ट्रीय स्तर पर चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत चालू वित्त वर्ष सिन्दरी / बलियापुर में 4000 फलदार पौधारोपण का लक्ष्य रखा है।

कृषि विज्ञान केन्द्र, बलियापुर के वैज्ञानिक डा० प्रेमकान्त प्रसाद, डा० सीमा सिंह, डा० राजीव कुमार श्री रमन कुमार श्रीवास्तव, श्री संजय कुमार, जे०एस०एल०पी०एस० बलियापुर के प्रखण्ड कार्यकम प्रबन्धक श्री शम्भू विश्वास व लेखा प्रबन्धक श्री भृगुनन्दा कुमार, सिंदरी संयन्त्र प्रबन्धक एल०एम० के० वी० श्रीनिवास के दिशा निर्देश वित्त प्रबन्धक श्री मणिशंकर प्रबन्धक श्री सुदीप गोस्वामी व अन्य अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र-छात्राओं ने वृक्षारोपण किया।

सी०एस०आर० प्रबन्धक प्रदीप कुमार पाण्डेय ने बताया कि अदानी फाउण्डेशन पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण समुदाय की आजीविका संवर्द्धन हेतु जिला व प्रखण्ड स्तर के विभिन्न सरकारी विभागों व विकास योजनाओं के साथ मिलकर योजनाओं का संचालन कर रहा है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *