सीएम आवास को घेरने जा रहे सहायक पुलिस कर्मी पर पुलिस ने की जमकर लाठीचार्ज, कई घायल

0 Comments

सीएम आवास घेराव कर रहे सहायक पुलिसकर्मियों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज, अपनी मांगों को लेकर 18 दिन से दे रहे धरना|

रांची: मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने पहुंचे सहायक पुलिसकर्मियों पर पुलिस बल ने लाठीचार्ज किया है। इस दौरान कुछ सहायक पुलिकर्मियों को चोटे आई है। सुबह में राज्य के डीजीपी अजय कुमार ने सहायक पुलिकर्मियों के प्रतिनिधिमंडल को बातचीत के लिए बुलाया था। लेकिन बातचीत का कोई सार्थक हल नहीं निकले के बाद सहायक पुलिसकर्मी सीएम आवास का घेराव करने निकल गये।

सहायक पुलिसकर्मियों को जयराम महतो के जेबीकेएसएस का सहयोग मिला हुआ है। देवेंद्र महतो के नेतृत्व में जेबीकेएसएस के नेता भी सीएम आवास घेराव में शामिल है।
पुलिस और सहायक पुलिसकर्मियों के बीच झड़प पुलिस के वाहन में तोड़फोड़ किया गया है ।इसको लेकर पुलिस उनपर लगातार काबू पाने का प्रयास कर रही है।मोरहाबादी जाने वाली कई स्कूल बसों का रूट डायवर्ट कर करमटोली की ओर भेजा गया।

मुख्यमंत्री आवास पहुंचे प्रदर्शनकारियों को हटाने के लिए एसएसपी चंदन कुमार भी मौके पर पहुंच गये है। वो सहायक पुलिसकर्मियों और मीडिया कर्मियों से पीछे हटने को कह रहे है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *