तोपचांची | जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि दिनांक – 20 जुलाई को तोपचांची प्रखंड कार्यालय में जदयू पार्टी और यूथ फोर्स संगठन द्वारा भ्रष्टाचार और सरकारी योजनाओं में हो रही लुट – खसोट के विरुद्ध “हल्ला बोल, पोल खोल” कार्यक्रम आयोजित है।
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में छात्र – नौजवान, मजदूर – किसान के साथ साथ भारी संख्या में महिलाएं शामिल होगी। श्री सिंह ने कहा कि जदयू पार्टी के सर्वमान्य नेता और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं जदयू झारखंड प्रदेश अध्यक्ष सह राज्य सभा सांसद खीरु महतो के आह्वान पर राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत भ्रष्टाचार के विरुद्ध सभी प्रखंडों में प्रदर्शन की जा रही है।
जदयू पार्टी स्थापना काल से ही भ्रष्टाचार के विरुद्ध मुखर है। भ्रष्टाचार के विरुद्ध इस आंदोलन में लोगों का गुस्सा कल प्रखंड कार्यालय में देखने को मिलेगा। साथ ही साथ पार्टी गांव – गरीब, मजदूर किसान भाइयों से आह्वान करती है कि इस प्रदर्शन में शामिल हो कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध आवाज बुलंद करें।