तिसरा : गंभीर बीमारी से जूझ रहे तीसरा क्षेत्र के पत्रकार दीपक कुमार दुबे के मदद के लिए समाज के कई लोग आगे आ रहे हैं इसी कड़ी में सांसद प्रतिनिधि शत्रुघ्न महतो(सरद महतो), आमटाल मुखिया संजय गोराई, सत्येंद्र गुप्ता, प्रवीर मुखर्जी, किशन महतो, नवीन मुखर्जी
पत्रकार दीपक से मिलने उनके आवास पर पहुंची और सांसद एवं संगठन की ओर से सहयोग कराने का आश्वासन दिया। वहीं
कुइयां कोलियरी के मजदूरों ने पत्रकार दीपक दुबे को 12000 रुपया का आर्थिक मदद किया।वहीं मजदूर प्रतिनिधि शिव शंकर महतो, राकेश सिन्हा, तूफान सिंह आदि उनके घर पहुंच कर सहायता की उन्होंने बताया कि संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में पिछले दिनों मीटिंग हुई थी जिसमें आर्थिक मदद का निर्णय लिया गया था। बताते चलें कि उनका लिवर बदली करने की बात डॉक्टर ने बताई है जिसमें लगभग 40 लाख रुपया का खर्च है उनकी आर्थिक स्थिति सही नहीं है आज उनका जिंदगी बचाने की जरूरत है।