कांड्रा थाना क्षेत्र अंतर्गत कांड्रा चौका मुख्यमार्ग में ट्रैक्टर से टकराकर दो युवक और एक महिला घायल हो गए। जिसमें एक युवक और एक महिला को गंभीर चोट आई है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाइक में सवार तीन लोग गम्हरिया से कांड्रा की ओर आरहे थे जैसे ही मथुरा पान दूकान के समीप पहुँचे की बाइक सवार बाइक को दायीं और मोड़ दिया । वही चौका के तरफ से आ रही ट्रैक्टर गाड़ी से बाइक की सीधे टक्कर ही गयी ।टक्कर होने के बाद एक युवक बाइक से कुछ दुर जा गिरे।
वही बाइक में सवार एक महिला और एक युवक ट्रैक्टर से टकराकर बीच सड़क में गिरकर घायल हो गए । वहीं
घटना के बाद राहगीरों की भीड़ जुट गयी ।राहगीरों ने कांड्रा थाना को सुचना दी । सुचना पाकर कांड्रा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची। कांड्रा थाना ने गश्ती वाहन से तीनो घायल को इलाज के लिए ले गए ।