गिरिडीह | मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिहोडीह में सोमवार को करंट लगने से दौ मजदूर की मौत हो गई है यह घटना के बाद अफरा तफरी मच गई। बताया गया कि आशीर्वाद रिजॉर्ट और उसके बाहर शादी समारोह के लिए सजावट का काम हुआ था। समारोह के बाद मजदूर रिजॉर्ट के बाहर गली में लगाया गया डेकोरेशन का सामान खोल रहे थे।
इसी दौरान ऊपर से गुजरे हुए बिजली के ग्यारह हजार वोल्ट के तार की चपेट में दोनों मजदूर आ गए।तार के समर्पक में आते ही बिजली करंट से दोनों मजदूर की मौत मौके पर ही हो गई। मृतकों में धरियाडीह का रहने वाला आकाश कुमार और गरहाटांड निवासी अंशु कुमार शामिल है।
घटना के बाद सदर अस्पताल में काफी संख्या में परिजनों और लोगों की भीड़ लग गई है। इस घटना की जानकारी मुफ्फसिल थाना पुलिस दी गई।
Categories: