धनबाद मोहर्रम का सप्तमी तारीख को पूरे धनबाद कोयलालंचल में धूम धाम से मनाया गया इमामबाड़ा और कर्बला में काफी संख्या में नियाज और फातिया हुआ कर्बला और इमामबाड़ा में निशान को उठाया गया सभी लोग ने इमाम हुसैन के राहों पर चलने को कहा मौके पर वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष शमीम शाह ने कहा भाईचारा का पैगाम दिया सभी समाज के लोग मिलजुल के मोहर्रम मनाये वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन के जिला महासचिव मोहम्मद कलाम और जिला सचिव मोहम्मद फैयाज अंसारी जिला कार्यकारणी सदस्य शेख अकरम शेख सुल्तान रेहान अहमद वकील अहमद मोहम्मद नसीम मोहम्मद नियाजउद्दीन खान मोहम्मद अबुल मोहम्मद सलामत लाल बाबा अमीर फिरोज आलम मासूम अली इस्लाम अंसारी
Categories: