बाघमारा। शनिवार की शाम लायंस क्लब बाघमारा का पदस्थापना सह चार्टर समारोह का आयोजन श्यामडीह ,कतरास स्थित द रिवाज में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ समारोह के मुख्य तिथि लाइंस इंटरनेशनल डिस्ट्रिक्ट 32 2 ए के जिलापाल लाइन सीमा बाजपेई , पदस्थापन प्राधिकारी राजीव लोचन, उप जिला पाल शुभ्रा मजूमदार ,पूर्व जिला पाल एस के मजूमदार ,रीजन चेयरपर्सन कमल अग्रवाल, अध्यक्ष सुभाष चंद्र वर्णवाल वरिष्ट सदस्य जय मंगल सिंह, डा राजेंद्र प्रसाद के कर कमलों से संपन्न हुआ।
इस अवसर पर संस्कार ज्ञानपीठ के छात्रों के द्वारा गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया गया। साथ ही साथ छात्राओं एवं शिक्षिकाओं के द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया । स्वागत भाषण ला शशि महथा, शान्ति प्रार्थना मो फैयाज एवम ध्वज अभिवाद खुशवंत देवा के द्वारा प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का संचालन एस एन राय एवम लायन डा मुकेश राय के द्वारा किया गया।
नई कमिटी का शपथ पदस्थापना पदाधिकारी मल्टीपल डिस्ट्रिक्ट 322 के पदाधिकारी लायन राजीव लोचन के द्वारा कराया गया। इस मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि लाइंस इंटरनेशनल दुनिया के 200 से अधिक देशों में पीड़ित मानवता की सेवा कर रहा है। साथ ही साथ में अपने संबोधन में कहा की लायन डा मुकेश राय के नेतृत्व में बाघमारा क्लब नया कृतिमान स्थापित करेगा।
इस अवसर पर द्वितीय उप जिलापाल शुभ्रा मजूमदार के नीरजा राय रेखा साहू,संजय मिस्त्री,एवम da मिथिलेश तिवारी सहित चार नए सदस्यों को शपथ दिलाई।समारोह के मुख्य अतिथि जिला 322 A के जीलापाल सीमा बाजपेई ने अपने संबोधन में लायानबाद के सिद्धांतों पर विस्तार से प्रकाश डाला और साथ ही साथ कहा यह वर्ष नारी सशक्तिकरण एवं युवाओं के लिए समर्पित है। इस अवसर धनबाद जिला में स्थित लायंस इंटरनेशनल का सभी दस क्लब ने अपनी सहभागिता दी। समारोह विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलापल सिद्धार्थ मंजुमदार ने बाघमारा क्लब द्वारा किया गया सेवा कार्य की भूरी भूरी प्रशंशा की एवम नई टीम को शुभकामनाएं दी।निवर्तमान अध्यक्ष सुभाष वर्णवाल के द्वारा संस्कार ज्ञानपीठ, स्व लालचंद महतो मेमोरियल ट्रस्ट, हेलीवाल मोटर्स एवम नेहरू बालिका उच्च विद्यालय को क्लब के सहयोग के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
नव पदस्थापित अध्यक्ष डा मुकेश कुमार राय ने समारोह में उपस्थित सभी अतिथियों एवम अपने क्लब के प्रति आभार प्रकट किया । एवम यादगार वर्ष बनाने का विश्वास दिलाया। विगत वर्ष के गतिविधियों को निवर्तमान सचिव किशुन लाल महतो ने प्रस्तुत किया। धन्यवाद ज्ञापन डा राजेंद्र प्रसाद के द्वारा दिया गया।
नई टीम डा मुकेश कुमार राय,अध्यक्ष,हिमांशु जमुआर एवम किशुन लाल महतो उपाध्यक्ष,सुनील कुमार सचिव संगीता कुमारी संयुक्त सचिव, संजय वर्णवाल कोषाध्यक्ष निदेशक मंडल में जय मंगल सिंह,सीताराम हेलीवल,सुभाष अग्रवाल ,रघुनाथ महतो, गोबिंद हेलिवल, प्रोजेक्ट चेयरपर्सन प्रवीर राय दिलीप अग्रवाल, शंकर पांडेय, प्रदिप्तो ,खुशवंत देवा।मौके पर रीजन चेयरपर्सन कमल अग्रवाल, मदन मोहन, मिथिलेश कुमार,संतोष कुमार जेड सी,गोपाल अग्रवाल,निगम कुमार सीतू हेलीवाल,सोमनाथ पूर्ति, प्रशांत पांडे,गिरधारी अग्रवाल,दिनेश पूरी , डा आर के शर्मा, डा उमा शंकर सिंह, डा वि के चौधरी, विजय सिंह, डा स्वतंत्र कुमार, लक्ष्म रवानी,दिलीप सुबुकी, अनिल आशुतोष आदि की उपस्थिति रही।