पांच दिवसीय चांद कुइयां कॉलोनी में चल रहे अखंड हरी कीर्तन का समापन

0 Comments

तिसरा। कुंज भंग एवं बालक भोजन के साथ पांच दिवसीय चांद कुइयां कॉलोनी में चल रहे अखंड हरी कीर्तन का समापन भक्ति भाव के साथ संपन्न हो गया। बांकुरा पश्चिम बंगाल से आई पूर्णिमा भुई की ओर से कीर्तन किया गया राधे-राधे की गूंज होती रहे। राधा कृष्ण के रासलीला का चर्चा कीर्तन के माध्यम से किया गया।

कार्यक्रम के माध्यम से सुदामा कृष्ण के मित्रता को भजन के माध्यम से दर्शाया गया। आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे प्रत्येक वर्ष यहां कीर्तन का आयोजन किया जाता है मुखिया प्रतिनिधि की ओर से इस बार राधे कृष्णा के मूर्ति कमेटी को दिया गया। कई लोगों ने मंदिर में आकर दर्शन किया।

हरि बोल हरि बोल, हरि बोल हरि बोल, के साथ-साथ रात्रि में रंग दल भी हुआ जिसमें कलाकारों ने एक से बढ़कर एक जय मां काली जय मां काली, जय भोले जय भोले, गणेश जी के वंदना आदि प्रस्तुत किया। समिति के नेपाल बाउरी, मानिक बाउरी, राजू बाउरी ने बताया कि कीर्तन होने से गांव में सुख शांति रहती है। मौके पर अमृत महतो , आराधना महतो, गुरुचरण महतो, चंदन बाउरी, नीताई बाउरी, आशीष बाउरी, विनोद सिंह आदि थे।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *