क्युरा इंटरप्राइजेज में लगी आग लाखो का सामना जल कर खाक

0 Comments

चोरी नही उपद्रवी का हाथ दुकान में लगाया आग – इरशाद असलम

भूली। भूली ओ पी क्षेत्र अंतर्गत आज़ाद नगर में सिल्वव्र डव स्कूल के समीप क्युरा इंटरप्राइजेज दुकान में बीती रात अज्ञात उपद्रवियों द्वारा दुकान में सेंधमारी कर आग लगाने की घटना में लाखों का सामान जल कत राख हो गया।
घटना को लेकर अहले सुबह ट्रेन पकड़ने के लिए जा रहे एक व्यक्ति ने दुकान से धुंवा उठता देख दुकान संचालक के भाई को इसकी सूचना दी कि दुकान से काफी धुंआ निकल रहा है।
दुकान से धुंआ निकलने की खबर पर दुकान संचालक इरशाद असलम आनन फानन में दुकान पर पहुंचे तो दुकान से धुंआ निकलता पाया। दुकान का शटर खोला तो दुकान में आग फैल चुकी थी।
आसपास के लोगों को इकट्ठा कर दुकान में लगी आग को काफी मशक्कत के साथ बुझाया गया।
दुकान में रखा सारा सामान व फर्नीचर जल कर राख हो गया।

चोरी नही उपद्रव की घटना
दुकान में लगे आग को लेकर दुकान संचालक इरशाद असलम ने बताया कि आग की घटना चोरी की नीयत से नही की गई थी। चोरी की घटना होती तो चोर जिस तरह सेंधमारी की थी तो अपने साथ सामान ले जाते मगर दुकान से चोरी नही हुई। दीवार में सेंधमारी कर दुकान में आग लगाई गई।

लाखो का नुकसान
भुक्तभोगी इरशाद असलम ने बताया कि दुकान में आग लगने से लगभग सात लाख का नुकसान हुआ है। दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया। सारा फर्नीचर व सामान जल गया कुछ भी नही बचा।

एक लाख सूचना देने वाले को
भुक्तभोगी इरशाद असलम ने दुकान में आग लगाने वालों के बारे में सूचना देने वाले को एक लाख इनाम देने की बात कही। इरशाद असलम ने कहा कि जो भी व्यक्ति सूचना देगा उसका नाम पता गुप्त रखा जाएगा।

भुली पुलिस को दी सूचना
घटना के बाद इरशाद असलम ने भुली पुलिस को दुकान में आग लगाए जाने की सूचना भुली पुलिस को दी है। मौके पर पहुंचे भूली पुलिस ने घटना का जायजा लिया।
घटना से आक्रोश
दुकान को आग कर हवाले करने की घटना में स्थानीय सोहेल ने बताया कि घटना निंदनीय है। यह चोरी की घटना नही है किसी ने जानबूझ कर आग लगाई है। पुलिस ठोस कार्यवाई करे और आरोपी को गिरफ्तार करे। ऐसी घटना से दुकान संचालकों में भी भय का माहौल है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *