दुर्ग/छत्तीसगढ़/ दुर्ग जिले के शहरी इलाकों में लगातार लोग बढ़ चढ़कर वैक्सीन करवाने को सभी सरकारी एव प्राइवेट अस्पतालों के चक्कर लगा रहे है वही इसके अनुरूप ग्रामीण अंचलों के स्वास्थ्य केंद्रों में स्वास्थ्य कर्मी लोगो को वैक्सीन लगाने के लिए तरस से गए है। परमानंद साहू सरपंच ने बताया ग्रामीण अंचलों मे अफवाहों का साथ साथ ग्रामीण मोबाइल न होने एवं मोबाइल न चला पाने की स्थिति में रजिस्ट्रेशन न करवा पाने की स्थित में वैक्सीन करवाने से वंचित नज़र आ रहे है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुरमुन्दा
के प्रभारी डॉक्टर जोगी ने कहां की अफवाहों का बीच मे जागरूकता की कमी इसकी अहम वजह नज़र आ रही है।वही 10 लोगो के एक साथ इकट्ठा होने पर ही वैक्सीन लगने पर रोज 3 से 4 लोग स्वास्थ्य केंद्रों में भटकते नज़र आ रहे है।ज्ञात हो कि लगातार ग्रामीण अंचलों में लोग रजिस्ट्रेशन नही करवा पाने की स्थिति में वैक्सीन केंद्रों में सन्नाटा पसरा हुआ है।