जामुल/छत्तीसगढ़/ पीएचई मंत्री श्री गुरु रुद्र कुमार ने आज जामुल में लगभग साढ़े छह करोड़ रुपए के कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण किया। इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि आज जामुल में लगभग सवा छह करोड़ रुपए के कार्यों का भूमिपूजन हुआ है। आपके लिए नागरिक सुविधाएं बढ़ाने के दृष्टिकोण से यह कार्य स्वीकृत किये गए हैं। मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के लगातार संपर्क में रहने से और नागरिकों से नियमित संवाद से अच्छा फीडबैक मिलता है और नागरिकों के लिए उपयोगी कार्य का मार्ग प्रशस्त होता है। उन्होंने कहा कि कोविड के पीरिएड में जामुल के नागरिकों ने अपनी सेवा भावना का अच्छा प्रदर्शन किया है। सभी ने मिलजुलकर कोविड संक्रमण के विरुद्ध जागरूकता अभियान बनाया। संकट के समय में खड़े रहे। फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं ने भी अपना पूरा योगदान दिया।