गया। मगधांचल समग्र विकास समिति के कार्यालय सचिव संतोष विश्वकर्मा ने प्रदेश विज्ञप्ति जारी कर बताया, कि रोहतास जिला अंतर्गत नासरीगंज में जिम संचालक स्वर्गीय आदित्य श्रीवास्तव के आवास ग्राम अमियावर में उनके परिजनों से बिहार के वरिष्ठ समाजवादी कार्यकर्ता एवं मगधांचल समग्र विकास समिति बिहार के अध्यक्ष डॉ संजय रघुवर आज दिनांक 5 जुलाई 2024 को भेंट किया।
डॉ संजय रघुवर को मृतक आदित्य श्रीवास्तव के छोटा भाई प्रिंस श्रीवास्तव ने बताया कि बालू माफिया गांधी चौधरी ने सोन नदी से बालू निकालने एवं संग्रहण करने के लिए उनकी निजी जमीन कब्जा करने के लिए विगत दिसंबर 2023 को इन पर जानलेवा हमला किया था ,जिसकी सूचना नासरीगंज थाना को दी गई थी |
पर नर्सरी गंज थाना में कोई कार्यवाही नहीं की।विगत 2024 लोकसभा चुनाव में गांधी चौधरी की पत्नी प्रियंका चौधरी काराकाट लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार थी ,जिसने आदित्य श्रीवास्तव को धमकी दी थी, कि चुनाव के बाद तुम्हें गोली से छलनी कर देंगे इस धमकी के बाद भी पुलिस स्वर्गीय आदित्य श्रीवास्तव को सुरक्षा प्रदान नहीं की फलस्वरुप हत्या हुई है।
इस हत्या के बाद नासरीगंज अमियावर के हजारों नागरिकों ने 3 जुलाई 2024 को शाम में कैंडल मार्च निकालकर अभिव्यक्तियों अभियुक्त की गिरफ्तारी की मांग तथा 4 जुलाई 2024 को सी.पी.आई.एम.एल विधायक अरुण कुमार सिंह के नेतृत्व में सी.पी.आई.एम.एल में एक प्रतिरोध मार्च निकाला इसके लिए डॉक्टर संजय रघुवर ने प्रातः मोबाइल पर विधायक अरुण कुमार सिंह को बधाई दिया है।
डॉक्टर संजय रघुवर ने बताया कि सांसद कामरेड राजा राम सिंह से मोबाइल पर उनकी बात हुई ,और सांसद कामरेड राजाराम सिंह विधायक कामरेड अरूण कुमार सिंह इस मामले में गंभीर हैं,।