मैथन | डीवीसी मैथन के परियोजना प्रमुख श्री अंजनी कुमार दुबे ने डीवीसी के 77वां स्थापना दिवस के ठीक दो दिन पहले SCD, डीवीसी मैथन फिश फार्म में मछली जीरा वितरण का उद्घाटन किए।
जिसमें पश्चिम बंगाल एवं झारखंड के कुल 107 किसानों के बीच 74,90,000 जीरा का वितरण किया गया।इस कार्य क्रम में मुख्य रूप से परियोजना प्रमुख डीवीसी मैथन, मुख्य अभियंता असैनिक डीवीसी मैथन,सी एस आर प्रबंधक डीवीसी मैथन, इंचार्ज मैथन फिश फार्म श्री निर्मल कुमार रजक एवं ओबी हेम्बरम मौजूद थे।
Categories: