गिरिडीह | शुक्रवार गिरिडीह समहरणालय में बिरनी प्रखंड के भरक्ठा के 150 सौ कार्ड धारी पहुंचकर जिला आपूर्ति विभाग में डीएसओ को ज्ञापन सौंपा। बताया गया की जन वितरण प्रणाली विक्रेता भूपति महतो को मृत्यु हो जाने के कारण हमलोगों जन वितरण विक्रेता प्रणाली तिलकधारी महतों जोकि गांव से लगभग 6 किलों मिटर की दूरी पर है।
इससे कार्ड धारी को राशन लेने में काफी परेशानियों का करना पड़ता है गिरिडीह डीएसओ से अनुरोध किया है की हमारे ही गांव में जन वितरण प्रणाली विक्रेता माँ दुर्गा स्वयं सहायता समूह जिसकी दूरी मात्र 500 मीटर की है। इन्हीं के पास स्थानांतरण किया जाय जिससे हमलोगों को राशन लेने में सुविधा होगी।
इधर बिरनी के भाजपा प्रभारी नारायण पंडित ने बताया की कार्ड धारी ने 150 की संख्या में गिरिडीह डीसी ऑफिस पहुंचकर आपूर्ति विभाग डीएसओ को आवेदन दिये है जल्द से जल्द स्थानांतरण करने की मांग की है।