गया। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद की महिला शाखा ओजस्विनी की राष्ट्रीय अध्यक्ष रजनी ठुकराल के दो दिवसीय गया प्रवास के अंतिम दिन बृहस्पतिवार को उन्होंने ओजस्विनी एवं राष्ट्रीय महिला परिषद की बहनों के साथ शक्तिपीठ माँ मंगलागौरी, सीता कुंड एवं विष्णुपद मंदिर पहुंचकर भगवान विष्णु एवं माता मंगला की विशेष पूजा- अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया है।
इस दौरान विष्णुपद मंदिर में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद के विभाग मंत्री रामकुमार बारिक ने रजनी ठुकराल को भगवान विष्णु का चरण चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया है। वहीं मंगला गौरी मंदिर में ओजस्विनी की जिला अध्यक्ष डॉ कुमारी रश्मि प्रियदर्शनी, जिला मंत्री अमिषा भारती,राष्ट्रीय महिला परिषद की जिला मंत्री वीणा गिरी,हनुमान चालीसा केंद्र की संचालिका सरिता त्रिपाठी एवं सविता देवी ने उनका अंग वस्त्र एवं माता मंगला की तस्वीर भेंट कर जोरदार स्वागत किया है।
इस दौरान ओजस्विनी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री ठुकराल ने बताया कि गया की भूमि पावन है यहां आकर मन को काफी शांति और सुकून मिली।बहनों से संगठन को सशक्त और मजबूत करने के लिए आपस में एकजुटता बनाए रखने पर जोर दिया ताकि एक-दूसरे के बीच समन्वय स्थापित कर संगठन का कार्य निर्विघ्न रूप से आगे चला रहे रहे।
बताया कि महिलाएं समाज में विकृतियों को दूर करने के लिए आगे आ रही हैं। घर में बच्चों और बेटियों को अच्छे संस्कार देना महिलाओं की जिम्मेदारी है। इसके लिए बेटियों को शिक्षित करें। उन्होंने कहा की घर की महिलाएं स्वस्थ रहेंगी तो पूरा परिवार स्वस्थ रहेगा। मंदिर के दर्शन पूजन के उपरांत उन्होंने गोदावरी स्थित नीलम मिश्रा के आवास पर जाकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात की एवं जलपान किया है।इस मौके पर विभाग महामंत्री रामकुमार बारिक, मुक्तामणि, मधु शर्मा समेत कई लोग उपस्थित थे।