बाघमारा। मधुबन थाना क्षेत्र अंर्तगत खरखरी से तारापीठ पूजा करने गए पांच युवकों के साथ रामपुर हाट के समीप अज्ञात अपराधियों ने मारपीट कर 20 हजार रुपये नकदी सहित सोने के चैन,अंगूठी और तीन मोबाइल लूटकर चलते बने।
इस दरम्यान अपराधियो ने लूट का विरोध करने पर खरखरी कोलयरी के कोल कर्मी ललन तिवारी नामक युवक पर चाकू से हमला कर दिया।जिससे उसके दाएं हाथ की तीन उंगली कटकर लटक गई।
कहा जा रहा है कि आजसू के बाघमारा प्रखंड सचिव प्रेम तिवारी,कोल कर्मी गोल्डन तिवारी,मधुबन थाना के निजी चालक महाबीर बाउरी,आजसू के बाघमारा उपाध्यक्ष विकाश सरकार और बजरंग रजक स्विफ्ट कार से मंगलवार की शाम को तारापीठ के लिए निकल गए।रास्ते मे रामपुर हाट जगह पर वाहन के रुकते ही आठ दस की संख्या में आग्नेयास्त्र से लैस अपराधियों ने कार को घेर लिया।लूटपाट किया।