युवा आजसू ने की मांग, मरीज के अमानवीय व्यवहार करने वाले जेनेटिक अस्पताल पर हो कड़ी कार्रवाई
- निजी अस्पतालों की मनमानी से आम जनता त्रस्त : युवा आजसू
रांची | जेनेटिक अस्पताल द्वारा सिर्फ पैसों के लिए एक माँ को अपने बच्चे से दूर करने की अमानवीय घटना के विरोध में युवा आजसू द्वारा उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया और आए दिन ऐसी घटनाएं हो रही है इसे देखते हुए निजी अस्पतालों की मनमानी पर रोक लगाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा गया।
उपायुक्त से मिले युवा आजसू के प्रतिनिधि मंडल ने रांची में संचालित निजी अस्पतालों की मनमानी और लचर स्वास्थ्य व्यवस्था के चलते आम लोगों को आ रही समस्यओं से अवगत कराया।
ज्ञापन के माध्यम से युवा आजसू ने बताया कि निजी अस्पतालों की मनमानी से राज्य की जनता हताश है। निजी अस्पताल मनचाहा बिल बनाकर आमजनों पर जुल्म कर रहे हैं। मनमानी करने वाले निजी अस्पतालों पर सख्त कार्रवाई की मांग युवा आजसू ने की। इसके साथ ही उन्होंने सरकारी अस्पतालों में इलाज कराने वाले गरीब मरीजों को बरगला कर निजी अस्पताल में इलाज के लिए ले जाने वाले बिचौलियों और एम्बुलेंस चालकों पर भी जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की भी मांग की।
युवा आजसू द्वारा रिम्स समेत अन्य सरकारी अस्पतालों की लचर स्वास्थ्य व्यवस्था की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए स्वास्थ्य सुविधा को दुरुस्त करने और रिम्स में आने वाले मरीजों को पौष्टिक भोजन और स्ट्रेचर, एम्बुलेंस जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग उपायुक्त से की।
उपायुक्त कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन के दौरान केंद्रीय समिति से आशुतोष गोस्वामी, महानगर से रमेश गुप्ता, बंटी यादव, सुनील यादव, टीके मुखर्जी, युवा आजसू से गौतम सिंह, अमित महतो, अमित कुमार, विश्वास उरांव, पंकज तिवारी, ज्योत्सना केरकेट्टा, चेतन प्रकाश, अजीत कुमार, नीतीश सिंह, शुभम कश्यप, अभिषेक झा, अभिषेक शुक्ला, दीपक दुबे, रोहित चौधरी, विशाल कुमार, अकाश नयन, सुमित, शुभम, करण, मनजीत, प्रियांश, मनोज, दिलीप, सूर्या प्रकाश शुक्ला, रिया कुमारी, अमित, आकाश और छात्र संघ से ओम वर्मा, सौरभ शर्मा, आषोतोष सिन्हा, जय यादव, आनंद यादव, करण पाठक, पियूष सिंह, सक्षम झा, नीलेश सिंह, संदीप लकड़ा समेत अन्य कई कार्यकर्ता मुख्य रूप से उपस्थित रहे।