तिसरा। कुजामा में सीपीएम मधुबन शाखा 2 के बैनर पर कुज़ामा में हो रहे चोरी के खिलाफ पुलिस प्रशासन का पुतला दहन किया गया इस अवसर में बड़ी संख्याओं में औरत मर्द और महिलाओं ने हिस्सा लेते हुए लोदना ओपी के खिलाफ में जमकर नारेबाजी किया गया और कुजाम में हो रहे चोरी पर रोक लगाने की मांग की गई |
और चोरों को अभिलंब गिरफ्तारी करने का भी मांग किया गया पिछले कई दिनों से कुजा मन के घरों में लाखों रुपए की चोरी किया गया 18 जून 2024 को गोरखपुरी कैंप स्थित में दुकान में चोरी कर लिया गया बबलू साव के दुकान में हजारों रूपये की चोरी हो गई जिसकी शिकायत लोदना में किया गया |
लेकिन अभी तक लोदना पुलिस चुप्पी साधे बैठी हुई है जिसके खिलाफ में लोगों का जन आक्रोश उमड़ पड़ा इस कार्यक्रम में शाखा सचिव कुंदन पासवान अनिल पासवान किशन भैया शांति देवी बबिता देवी मालती देवी माला देवी शीला देवी आदि सैकड़ो लोगों उपस्थित थे।