सिंदरी | उत्क्रमित उच्च विद्यालय पथूरिया गोविंदपुर धनबाद के नव निर्मित भवन का उद्घाटन सिंदरी के लोकप्रिय विधायक माननीय श्री इंद्रजीत महतो जी के धर्मपत्नी श्रीमती तारा देवी जी द्वारा फीता काटकर किया गया !
साथ में जीप प्रतिनिधि मन्नू आलम मुखिया प्रतिनिधि अनवर अंसारी प्रिंसिपल अशरफ अंसारी अध्यक्ष भीम दास विधायक प्रतिनिधि कुमार महतो मंडल अध्यक्ष अजय गिरी हाजी उमर अली शेख पूर्व मुखिया चुन्नी मजूमदार ग्रामीण में अनवर अंसारी समद अंसारी मुस्ताक आलम जलाल अंसारी यमुद्दीन अंसारी सिराजुद्दीन अंसारी इत्यादि ग्रामीण उपस्तिथ हुए !
Categories: