तिसरा। तीसरा थाना प्रभारी सुमन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर दो स्थान से छापामारी कर पूर्व से फरार वारंटी को गिरफ्तार कर आज जेल भेज दिया गया। तीसरा थाना प्रभारी ने धनबाद विनोद नगर से आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत कांड संख्या 61/21 के तहत ढाई साल से फरार वारंटी को उनके घर से पकड़ कर जेल भेजा।
जबकि जग धौरा से फरार वारंटी जितेंद्र कुमार उर्फ चमनिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। तीसरा थाना प्रभारी लगातार छापामारी से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है। थाना प्रभारी ने कहा कि अपराध पर पूरी तरह नियंत्रित करेंगे। उन्होंने कहां के पुलिस जनता के लिए है किसी को भी कोई भी समस्या हो तो हमको सूचना करें हम तुरंत वहां आएंगे किसी भी कीमत पर अवैध काम नहीं होने देंगे।
Categories: