गया। प्रकृति मित्र फाउंडेशन के संस्थापक आशीष आनंद और अमित कुमार ने गया के गया पटना रोड पर स्थित राजेंद्र प्रसाद चिल्ड्रेंस पार्क, रामशीला पाहाशर मोड़, के प्रांगण में पौधे लगाकर पाँचवा स्थापना दिवस मनाया और इस वर्ष अधिक से अधिक संख्या में पौधारोपण और जल संरक्षण करने तथा लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने का भी संकल्प लिया है l
इस कार्यक्रम में प्रकृति मित्र विक्रांत कुमार, जय कुमार, विपिन कुमार, वाणिनी आनंद, स् एवं अन्य शामिल थे l पार्क के कर्मचारियों का भी सहयोग रहा है l
Categories: