सरायकेला / खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को पत्र लिख कर राज्य संपोषित मद से खरसावां विस क्षेत्र के 14 सड़कों निर्माण व सुदृढ़ीकरण को प्राथमिकता के आधार पर 14 सड़कों के सुदृढ़ीकरण की मांग की है। ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव को प्रेषित पत्र में विधायक दशरथ गागराई ने खरसावां के हेसाडीह चौके से तेलायडीह पंचायत भवन होते हुए चक्रधरपुर सीमा तक साढ़े तीन किमी पथ निर्माण, कुचाई के सेरेंगदा आरईओ पथ से कुचाई बस्ती होते हुए पीडब्लूडी पथ तक 1.5 किमी पथ निर्माण, कुचाई के चाटूहासा से रुगुडीह तक 4.5 किमी पथ सुदृढ़ीकरण, कुचाई के सोसोडीह से बालम होते हुए लुपुंगडीह तक 3.25 किमी सड़क के सुदृढ़ीकरण, खरसावां के पदमपुर चौक से भाया रेगाडीह होते हुए गालुडीह चौक, 9.25 किमी सड़क सुदृढ़ीकरण, कुचाई के चिरुडीह चार मोड़ से लोसोदिकी तक सात किमी सड़क सुदृढ़ीकरण, गम्हारिया प्रखंड के कालाडुंगरी पीडब्लूडी सड़क से हलुदबनी टेंटोपोसी होते हुए कलाबाडिया पीडब्लूडी पथ तक चार किमी सड़क के सुदृढ़ीकरण, सीनी के मोहितपुर बजरंगबली चौक से जानकीपुर तक आठ किमी सड़क के सुदृढ़ीकरण, खरसावां भाटी मोड से बंदिराम होते हुए चिलकु नहर तक छह किमी सड़क के सुदृढ़ीकरण, सरायकेला के ताबलापुर से नुआगांव पंचायत तक दो किमी पथ निर्माण, खरसावां के संतारी से माहलीमुरुप स्टेशन तक पांच किमी सड़क के सुदृढ़ीकरण, खरसावां के सिमला से आमदा अस्पताल तक सड़क के सुदृढ़ीकरण तथा खरसावां के खेजुरदा के धातकीडीह तक तीन किमी सड़क के सुदृढ़ीकरण कराने की मांग की है।