गया । नगर विकास एवं आवास विभाग, बिहार सरकार तथा गया नगर निगम द्वारा गया शहर के लगभग 80 हजार मकानों के टैक्स में बेतहासा वृद्धि से गयावासियों में भयानक आक्रोश है।
गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व जिला अध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद यादव, पार्षद प्रतिनिधि शशि किशोर शिशु, पार्षद अनुपमा कुमारी, प्रियरंजन डिम्पल, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, इंटक अध्यक्ष कृष्णा सिंह, कॉंग्रेस सेवादल अध्यक्ष टिंकू गिरी, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह,प्रदीप शर्मा, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, उदय शंकर पालित, मोहम्मद समद, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद नवाब, कमलेश चंद्रवंशी, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, दामोदर गोस्वामी,प्रद्युम्न दुबे,शिव कुमार चौरसिया,आदि ने कहा कि गया नगर निगम के मनमाने ढंग से मकान टैक्स वृद्धि के तुगलकी फरमान के खिलाफ गयावासियों के सहयोग से 28 जून 2024 को ” गया बंद ” को ऐतिहासिक सफल बना कर सरकार एवं गया नगर निगम को करारा जवाब देने का निर्णय लिया गया है।
नेताओं ने अपना हक, अपनी मांग के नारे को बुलंद करते हुए गया जिला के सभी राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठन, एवं आमजन से गया बंद को सफल बनाने में सहयोग की अपील किया है। नेताओं ने इंडिया गठबंधन के राष्ट्रीय जनता दल, सी पी आई, सी पी आई ( ए म ), माले, भी आई पी, आम आदमी पार्टी, समाजवादी पार्टी, के साथ साथ सत्ताधारी पार्टियों के नेताओं, कार्यकर्ताओं से गया बंद में सहयोग की अपील किया है।
नेताओं ने बिहार प्रदेश चैम्बर ऑफ कॉमर्स गया इकाई, गया जिला बार एसोसिएशन, गया जिला अधिवक्ता संघ, आई ए म ए, गया जिला बुलियन एसोसिएशन, गया जिला दावा विक्रेता संघ, गया जिला सब्जी विक्रेता संघ, गया जिला ऑटो, टेम्पो चालक संघ,गया जीला बस, ट्रक एसोसिएशन संघ, गया जिला प्राइवेट स्कूल संघ, आदि से भी अपील किये है कि 28 जून 2024 को गया बंद को सफल बनाने में सहयोग करे।