अश्विनी-माधुरी ने धूमधाम से मनाया 50 वां विवाहोत्सव

0 Comments

जमुई | सोमवार का सूर्य तो अस्त हो चुका था किंतु अश्विनी-माधुरी के 50 वें विवाहोत्सव का सूर्य पूरी गरिमा से देर रात्रि तक चमकता रहा। आषाढ़ कृष्ण पक्ष चतुर्थी (24 जून) की तिथि के अनुरूप मौसम में तपती गर्मी का एहसास होने के बावजूद लोग घर में दुबकने की जगह उत्सव की भावधारा में डुबकी लगाने शहर के होटल मिंट पहुंचे और वहां अश्विनी-माधुरी की शादी के 50 वें सालगिरह पर खूब झमके चमके टमके तथा मटके।

प्रियजन दावत का हिस्सा बनने पूरी लीनता से होटल की ओर बढ़ते रहे। विवाहोत्सव तो युगों से मनाया जा रहा है किंतु अश्विनी-माधुरी का यह शादी सालगिरह कई मामलों में अजूबा अनूठा आश्चर्यचकित और अचंभित करने वाला प्रतीत हुआ क्योंकि यह 50 वां विवाहोत्सव था जिसे हम गोल्डन जुबली समारोह नाम देकर पुकारते हैं।

शासनाधीन विद्यालय की अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापिका माधुरी देवी मौके पर सोलह श्रृंगार के साथ नई नवेली दुल्हन अवलोकित हो रही थी वहीं जिला विधिज्ञ संघ के पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व लोक अभियोजक और जाने-माने अधिवक्ता अश्विनी कुमार यादव भी गरिमापूर्ण तरीके से दूल्हा के रूप में दृष्टिगत नजर आए। उन्होंने उंगली थाम कर अपनी अर्धांगिनी को मंचासीन किया और यहां मौजूद सिंहासन पर उन्हें अपने समीप विराजमान कराया।

50 साल बाद एकबार फिर से दुल्हन बनी माधुरी ने अपने देव तुल्य पति अश्विनी कुमार यादव को पाग पहनाकर विवाहोत्सव का शुभारंभ किया। इसी कड़ी में अंगूठी पहनाने की रस्म अदायगी हुई फिर माल्यार्पण हुआ केक काटे गए और शरीर में जीवनदायिनी हवा रहने तक एक- दूसरे के साथ रहने का संकल्प लिया गया।

स्वजन प्रियजन और शुभचिंतक अश्विनी-माधुरी के 50 वें शादी सालगिरह के बीच स्वर्णिम अतीत को आलिंगन करते हुए परिणयोत्सव के उमंग और उल्लास का भी आलिंगन पूरे चाव से किया। 50 साल बाद एकबार फिर माधुरी जैसे ही दुल्हन के रूप में होटल के सुसज्जित कमरे से बाहर निकली पूरा प्रशाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। संक्षिप्त वैवाहिक रस्म के निष्पादन की छटा बिखरी तो रात और रंगीन हो गया। उपस्थित जन भी भाव-भव्यता से ओत-प्रोत दिखे।

विवाहोत्सव से जुड़ी रस्मों का विधिवत निष्पादन किया गया। उपस्थित लोगों ने बारी -बारी से हमराही से मिले और युगल जोड़ी के स्वस्थ एवं चिरायु जीवन की कामना की।जिला विधिज्ञ संघ के अध्यक्ष शर्मा चंद्रेश्वर उपाध्याय महासचिव अमित कुमार पूर्व लोक अभियोजक शिशिर कुमार दुबे विद्वान अधिवक्ता श्यामदेव सिंह विपिन कुमार सिन्हा शशि शेखर सिन्हा उर्फ दीपक जी मकेश्वर यादव शालिग्राम यादव डॉ. आर. सी. प्रसाद समाजसेवी बलदेव प्रसाद भगत अप्पू जी राज्य उद्घोषक सह जिला संवाददाता डॉ. निरंजन कुमार समेत सभी उपस्थित लोग इस अवसर पर गौरव और खुशी से लवरेज नजर आए। समारोह के अंत में लजीज व्यंजन परोसा गया जिसका तमाम लोगों ने जी भरकर लुफ्त उठाया।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *