धनबाद | आर.पी.एस.एफ 10th बटालियन धनबाद ने दानापुर डिवीजन ईस्टर्न सेंट्रल रेलवे में 19 जून से 23 जून तक चलने वाली शूटिंग प्रतियोगिता में जिसमें 13 बटालियन पूरे देश भर से भाग लिया।
धनबाद उसमें दूसरा स्थान प्राप्त करके अपना विजय पताका हासिल किया। इस पूरे टीम का नेतृत्व कर रहे थे असिस्टेंट कमांडेंट जेपी किंडो, डिविजनल इंस्पेक्टर अरुण दुबे, टीम मैनेजर आकाश मिश्रा, प्रवीण कुमार टीम कैप्टन, एसके राम अरमरर और उसके साथ थे |
सोनू चौहान, हरी गूंज चौहान, विजय सिंह, अनुज नीरज पंवार जो सिल्वर मेडल प्राप्त किया, अमित कुमार गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल, संदीप सिंह गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल, भगवान सिंह दो सिल्वर मेडल साथ में नर्सिंग, प्रमोद कुमार, ललित कुमार सिंह, विक्रम सिंह, संजय कुमार, दिनेश कुमार यह सारे टीम ने मिलकर धनबाद 10th बटालियन आर.पी.एस.एफ. का नाम रोशन किया