धनबाद | धनबाद कोलफील्ड होटल में दिवंगत साथी पी एन रामजी की दुसरी पुण्यतिथि(निर्माण) दिवस मनाई गई इसकी अध्यक्षता नेशनल प्रोडक्शन ऑफ़ अंबेडकर मिशन के अध्यक्ष ने की।
संचलन शम्भु बौद्ध ने किया।
सर्वप्रथम साथी पी एन राम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया और 1 मिनट का मौन रखा गया।
वक्ताओं ने कहा कि उनकी आकस्मिक मौत दलितों के लिए बहुत ही नुकसान दे रही है क्योंकि वह एक बैंक के कर्मचारी रहने के बावजूद भी समय निकालकर के अंबेडकर और उनके विचारों को आम जनमानस में ले जाने की लगातार कोशिश करते थे।
वक्ताओ में मिथिलेश प्रसाद,शिव बालक पासवान,गोबिंद मंडल,रामबालक धारी,राम-लखन मोदी,संतोष कुमार बौद्ध,दिलीप राम,राजीव रंजन पासवान,संतोष पासवान,रणधीर सिंह,धर्मवीर भारती तथा अन्य साथी थे।