मुगमा | दिन शनिवार को प्रखण्ड कार्यालय एग्यारकुंड में प्रखंड विकास पदाधिकारी श्रीमती मधु कुमारी द्वारा बीएलओ और बीएलओ सुपरवाइजर के साथ विशेष मीटिंग किया गया ।
मीटिंग प्रमुख रूप से जो मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिनका वोटर कार्ड है और उसका नाम हट गया है, उनको जोड़ना है और सभी लोगों का घर घर सर्वे कर नाम हटाना है और बीएलओ सुपरवाइजर को डोर टू डोर सर्वे कर वेरीफाइड करना है।
प्रमुख रूप से बीएलओ सुपरवाइजर पंकज कुमार सिंह, योगेश दत्ता, धीरेंद्र नाथ तिवारी, प्रमोद कुमार झा सीआरपी, चंदन कुमार मिश्र, भीम पदो रविदास,कंप्यूटर ऑपरेटर अमित कुमार तिवारी, क्षत्रपति शिवाय किस्कू, कालीचरण कुमार, माधव चंद्र सूत्रधार, बीएलओ ममता देवी, रीता देवी, सरोज देवी, संगीता देवी चांदना राउत, मीतू बाउरी, सावित्री बाउरी सहित सभी उपस्थित थे ।