धनबाद | धनबाद जिला बीस-सूत्री के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल धनबाद उपायुक्त से मिलकर जिला में व्याप्त बिजली,पानी सहित आमजनों के ज्वलंत समस्याओं के अविलंब निराकारण करने को लेकर मांग पत्र सौपा गया |
मौके पर धनबाद जिला 20 सूत्री के उपाध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि धनबाद में व्याप्त बिजली,पानी सहित ज्वलंत समस्याओं के अविलंब निराकरण को लेकर धनबाद उपायुक्त से सकारात्मक वार्ता हुई |
आगे उन्होंने कहा कि धनबाद जिला में बिजली की व्यवस्था लचर है उसमें सुधार करने के साथ-साथ लोगों को सुचारू रूप से बिजली उपलब्ध कराने की मांग की,आगे उन्होंने धनबाद जिला में व्याप्त पानी की समस्या का निराकरण के साथ खासकर झरिया में पानी की समस्या पर उपायुक्त गंभीर दिखे और उन्होंने आश्वस्त किया कि झरिया में अविलंब पानी की व्यवस्था कराई जाएगी ताकि लोगों को सुचारू रूप से पानी उपलब्ध हो सके |
आगे उन्होंने कहा कि जिला में कृषि पाठशाला के लिए फंड होने के बावजूद एक भी कृषि पाठशाला नहीं खुलना गंभीर विषय है,उन्होंने जिला में कृषि पाठशाला खोलने की मांग की,इस पर धनबाद उपायुक्त ने कहा कि कृषि पाठशाला खोलने के लिए किसी एनजीओ को कार्य दिया गया है,इस पर अविलंब जांच होगी और कृषि पाठशाला खोलने संबंधित विषयों पर लापरवाही बरतने वाले वैसे लोगों पर कार्रवाई होगी!
आगे श्री सिंह ने कहा कि धनबाद उपायुक्त ने सभी प्रखंडों में 20 सूत्री की मासिक बैठक करने को लेकर सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देश देने का आश्वासन दिया!
आगे श्री सिंह ने कहा कि जिला के लगभग सभी प्रखंडों में दाखिल खारिज एवं मोटेशन संबंधित कार्यों में पदाधिकारीयों के द्वारा लापरवाही बरती जा रही है |
पदाधिकारीयों के द्वारा लापरवाही बरतने के साथ-साथ लोगों को इन सभी कार्यों के लिए चक्कर लगाने के लिए मजबूर कर देते हैं ताकि इन कार्यों में घोलमाल हो सके,इस विषय पर धनबाद उपायुक्त गंभीर दिखे और उन्होंने आश्वस्त किया की इन सभी कार्यों को एक महीना के अंदर निष्पादन करने का निर्देश सभी प्रखंड के पदाधिकारियों को दी जा रही है |
आवेदन करने के एक महीना के अंदर नहीं करने की स्थिति में एवं लोगों को परेशान करने वाले ऐसे पदाधिकारीयों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया!
आगे श्री सिंह ने कहा कि इन सभी मांगों पर धनबाद उपायुक्त गंभीर दिखे और उन्होंने अविलंब निराकरण करने का आश्वासन दिया!
मौके पर 20 सूत्री सदस्य मदन महतो,शमशेर आलम,राजू प्रमाणिक,पप्पू कुमार तिवारी,डीएन यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे!