बिहार औरंगाबाद से धर्मेन्द्र गुप्ता |
औरंगाबाद | विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर शुक्रवार को बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा पटना के SIHFW भवन शेखपुरा में एक सम्मान समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें औरंगाबाद जिले के रक्तदान जन सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल राज को लगातार चौथी बार सम्मानित किया गया।
यह सम्मान उन्हें पूरे बिहार में चौथा स्थान और औरंगाबाद जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के द्वारा मोमेंटो देकर दिया गया।
जानकारी के अनुसार 14 जून को हर वर्ष विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है। इस दिन रक्तदान के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले पूरे बिहार के संस्थाओं, रक्तदाताओं समेत अन्य लोगों को सम्मानित कर उन्हें प्रोत्साहित किया जाता है ताकि और भी लोग अपना रक्तदान कर जरूरतमंदों के जीवन बचाने में सहयोग करें।
बताते चले कि रक्तदान जन सेवा समिति जिले वासियों के लिए एक संजीवनी जैसा का काम कर रही है। अनेको जरूरतमंदों को ब्लड उपलब्ध कराकर जिंदगीया बचाती है।
रक्तदान जन सेवा समिति के अध्यक्ष राहुल राज ने बताया कि औरंगाबाद में अधिक से अधिक जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करवाने का प्रयास हमारी संस्था करती है। इसके साथ ही जिले में स्वैच्छिक रक्तदान में भी सबसे आगे हमारी संस्था नजर आती है।
सम्मान ग्रहण करने के बाद राहुल राज ने बताया कि औरंगाबाद जिले के लिए यह गौरवपूर्ण पल है ।
जहां चौथी बार रक्तदान के लिए औरंगाबाद के रक्त वीरों की संस्था रक्तदान जन सेवा समिति को सम्मानित किया गया। गर्व है कि इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनने का सौभाग्य हमे मिला।
बताया कि सम्मान मिलने के बाद उस कार्य के प्रति जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी गण उपस्थित रहे।