निचितपुर। ईस्ट बसूरिया क्षेत्र के रंगुनी पंचायत के बाँसमुडी में अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी संगीता कुमारी सोरेन को नेताजी स्पोर्टिंग क्लब के सदस्यों ने संगीता कुमारी सोरेन को मोमेंटम देकर सम्मानित किया। नेताजी स्पोर्टिंग क्लब ने ट्रैकसूट व नगद राशि का सहयोग भी दिया।
नेताजी स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष पार्थो सारथी दत्ता ने कहा कि संगीता सोरेन ने झारखंड का नाम रौशन किया है। सरकार अगर धनबाद में खेल स्टेडियम व खेल अकादमी के निर्माण करे तो ऐसी प्रतिभावों को सही स्थान व खिलाड़ियों को सम्मान मिलेगा।
नेताजी स्पोर्टिंग क्लब के सचिव राणा दत्ता ने कहा कि खेल प्रतिभा को सम्मान देने के लिए राज्य व केंद्र सरकार को जिला स्तर पर प्रयास करना चाहिए। संगीता सोरेन को ईंट भट्ठा में मजदूरी करना खेल भावना को आहत करता है। सरकार ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को रोजगार मुहैया कराए और खिलाड़ियों का सम्मान करें। वार्ड सदस्य मनोहर महतो ने कहा कि बाँसमुडी की शान है संगीता सोरेन । सरकार व सामाजिक स्तर पर समर्थन मिले तो प्रतिभावान खिलाड़ियों को मजदूरी नही करनी पड़ेगी।