धनबाद। धनबाद के सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा गरीब कल्याण अन्य योजना को इस वर्ष भी दीपावली तक बढ़ाने के निर्णय का स्वागत किया है। सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा कि इस वर्ष भी अप्रैल से लेकर नवंबर तक देश के लगभग 80 करोड लोगों को मुफ्त अनाज मिलेगा मोदी सरकार हर कदम पर देश के लोगों के साथ खड़ी है।
सांसद पशुपतिनाथ सिंह ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का ऐतिहासिक निर्णय है। अब वैक्सीन के लिए किसी भी राज्य सरकार को कुछ भी खर्च नहीं करना होगा। अब देश के सभी लोगों को मोदी सरकार मुफ्त वैक्सीन उपलब्ध कराएगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लिए 130 करोड़ देशवासियों की सुरक्षा सर्वोपरि है जबकि नकारात्मक राजनीति की पर्याय बन चुकी कुछ विपक्षी पार्टियों एवं नेताओं के लिए झूठे आरोपों की नकारात्मक राजनीति और देश की जनता को गुमराह करने की आदत।