गया। गया के टेकारी प्रखंड महादलित परिवार पर भुमी विवाद घायल लोगों से मिलने पहुंचे अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में पीड़ित परिवार से मुलाकात की।
पुरी घटना की जानकारी ली,राजद नेताओ ने अस्पताल अधीक्षक से पीड़ित परिवार के अच्छे इलाज के लिए बातचीत की पूर्व विधायक बाराचट्टी समता देवी के साथ जिला परिषद उपाध्यक्ष शितल यादव इनके साथ राजद टेकारी प्रखंड अध्यक्ष बंटी यादव,शोरभ यादव,राजद के काफी कार्यकर्ता थे।
पूर्व विधायक बाराचट्टी समता देवी के साथ मोहनपुर प्रखंड पूर्व प्रमुख राजद नेता सुवेदार यादव,भी आकय मिले, जिला प्रशासन से पूर्व विधायक बाराचट्टी समता देवी जिला परिषद उपाध्यक्ष शितल यादव ने मिलकर मांग किया कि जो भी इसमें अपराधी तत्वों के व्यक्ति शामिल हैं।
उसपर कठोर करवाई की जाए,गया जिला पदाधिकारी से अत्यंत ही गरिब परिवार है इसका छोट छोटा बच्चे हैं इनका पालन पोषण के लिए समुचित व्यवस्था किया जाए बिहार सरकार से मांग किया यह व्यक्ति काम करने योग्य नहीं है इसके लिए बिहार सरकार नौकरी एवं मुआवजा दिया जाए।