गया के लोगों का रिढी रहुगा : जीतन राम मांझी

0 Comments

गया। गया सांसद जीतन राम मांझी मंत्री बनने पर गया स्टेशन पर हम के नेता ने जोरदार स्वागत किया गया।वही गया के अतिथि भवन में कार्यकर्ता ने फुल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया है।

सांसद के बाद लधु उधौग एवं सूक्ष्म लधु मंत्री बनाया गया है।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय सदस्य इंद्रेश के बयान पर बिहार मे सियासत तेज हो गई है।आज दिल्ली से गया आए केन्द्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने मिडिया से कहा की सबका अपना अपना नजरिया है रोक कहा दिया है हमको भी काम करने का मोका मिला है।

गया शहर होने वाला बिहार को पहला मुख्यमंत्री का सोभाग्य मिला था।इसी तरह गया शहर को पहला केबिनेट मंत्री बनने का मुझे सौभाग्य प्राप्त हुआ है। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जो विभाग दिया है तो कहा है कि हमने आपको विजन दिया है।इस विभाग की समिक्षा किया तो पता चला की यह बहुत बढा विभाग है और इसको बेहतर करके मुझे दिखाना है इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देते हैं गया के विकास ज्यादा से ज्यादा हो लोगों को सरकार की योजना का लाभ मिले इसके लिए मेरा पुरा प्रयास करते रहेंगे ।तिन सो से उपर नंबर चला जा गया है।

दो बार से देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जो काम किया है उससे भी बढ़कर इस बार काम करने का प्रतिज्ञा लिया गया है।2029 तक भारत की अर्थव्यवस्था देश के तीसरे पायदान पर आ चुकी है।

इसमें कही रुकावट की बात नही है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार अल्पमत की नही बहुमत की सरकार है कुछ विपक्षी लोग अलग अलग कयास लगा रहे हैं।जिनके पास कोई काम बचा नही है वही यह लोगों के बिच भ्रम पैदा कर रहे हैं।जिसकी जैसी भावना रहती है प्रभु मूरत देखी तिन तैसी,देश की जनता हमलोगो को काम करने के लिए बहुमत दिया है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *