धनबाद | गोधर काली बस्ती में गायत्री कुमारी के परिवार के साथ घटित मारपीट की घटना में शामिल अपराधियो के खिलाफ कार्रवाई को लेकर धनबाद के नगर पुलिस अधीक्षक श्री अजित कुमार से धनबाद जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह और झारखंड प्रदेश कांग्रेस सचिव वैभव सिंहा ने मिलकर गायत्री कुमारी के परिवार को आवश्यक सुरक्षा देने का आग्रह किया।
आपको बताते चले 4 फरवरी को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी गोधर काली बस्ती में गायत्री कुमारी से मिलकर गरीबी और रोजगार से संबंधित महत्वपूर्ण विषय पर साक्षात्कार किए थें जिसके कारण अपराधियो द्वारा गायत्री कुमारी के परिवार के साथ मारपीट किया था।
इन सभी मामलों को लेकर धनबाद जिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष संतोष सिंह ने धनबाद जिला के वरीय पुलिस अधीक्षक श्री एच पी जनार्दन से दूरभाष पर बात किया, वरीय पुलिस अधीक्षक ने आश्वस्त किया है कि दोषियों पर अभिलंब कार्रवाई की जाएगी तथा पीड़ित परिवार को प्रशासन इंसाफ दिलवाकर जान माल की रक्षा करेगी ।