गया | प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के चयनित लाभार्थियों को जांच उपरांत प्रशिक्षण के लिए गया जिला में नहीं बल्कि नवादा जिला में बगैर मैसेज , पत्राचार के दूरभाष पर बुलाया गया। नवादा जाने पर एक दर्जन प्रशिक्षण लेने गए चयनित लाभार्थियों को बैरन वापस लौटना पड़ा।
दूरभाष पर सूचना देकर बुलाने के बावजूद सूची से नाम कट गया है ऐसी जानकारी दी गई और भविष्य में उन्हें प्रशिक्षण से वंचित होने के बाद बताई गई।
प्रधानमंत्री विश्वकर्म योजना के क्रियान्वयन में दूसरे जिलों में भेज कर प्रशिक्षण दिलाने के कुप्रबंधन को लेकर गोपाल प्रसाद पटवा अध्यक्ष बिहार प्रदेश बुनकर कल्याण संघ ने जिला उद्योग केंद्र के महाप्रबंधक सुश्री वंदना जी को दूरभाष पर जानकारी दी। जन शिक्षण संस्थान नवादा के प्रबंधक पर गैर-इरादतन लाभार्थियों को परेशान करने को लेकर अभिलंब अग्रेतर आवश्यक कार्रवाई की मांग की।
बताते चलें कि मानपुर शहरी क्षेत्र गया नगर निगम क्षेत्र और प्रखंड के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पी.एम. विश्वकर्म योजना के लिए आवेदन किया गया था जिसकी जांच भी हो चुका है उनको प्रमाण पत्र भी आ चुका है। चयनित लाभुक प्रशिक्षण के इंतजार में बैठे हुए हैं ताकि प्रशिक्षण प्राप्त कर आगे की कार्रवाई हो और वह योजना का लाभ प्राप्त कर सकें।
जन शिक्षण संस्थान नवादा के प्रबंधक के रवैए से लाभार्थियों में आक्रोश है और इसको लेकर के गोपाल प्रसाद पटवा ने जिला प्रशासन और एमएसएमई मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री श्री जीतन राम मांझी से हस्तक्षेप करते हुए लाभार्थियों के परेशानी से निजात दिलाते हुए प्रखंड स्तर अथवा गया जिले में ही अभिलंब प्रशिक्षण का व्यवस्था करते हुए लाभ दिलाने की मांग की है।
पीएम विश्वकर्मा योजना में चयनित लाभार्थियों का प्रशिक्षण गया जिला से बाहर कराने का प्रबंधन समझ से परे हैं।