रक्त की क्रांति अलख जगाने वाले एवं रक्त वाहन लाने वाले हैं अनंत धीश अमन

0 Comments

गया। गया मगध की धरती मे रक्त क्रांति कि अलख जगाने वाले रक्त के लिए लोगों को जागरुक करने वाले आगे से नही पिछे रहते हुए भी रक्त दान कि अलख जगाने वाले अनंत धीश अमन है। अनंत धीश अमन के पहल पर बिहार सरकार ने गया जिला को ब्लड बैक वाहन उपलब्ध करवाई गयी,जो पुरी पहल अनंत धीश अमन को जाती है।

आज रक्तदान दिवस पर अनंत धीश अमन ने कहा कि रक्तदान महादान है मानवता का भाव इसमे निहित है इससे यह प्रेरित होता है की हम मनुष्य के अंदर संवेदना है।किसी की जीवन बचाकर रक्तदान करने वाले को क्या संतुष्टि मिलती है यह दुसरा नही समझ सकता है यह एक क्रांति अलख जगाने वाले ही समझ सकता है।

अनंत धीश अमन पिछले कई वर्षों से रक्तदान करते आ रहे हैं और लोगों के अंदर रक्तदान करने के लिए जागरुकता का काम करते आ रहे हैं। अनंत धीश अमन के प्रयास से एक फोन पर अमन ने लोगों की जान बचाने का काम किए हैं।

इनका पुरा प्रयास रहता है कि मगध प्रमंडल में अनगिनत लोग के जान बचाने के काम आए हैं। इनका शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड के सोनी कुमार वर्मा के साथ भी पुरा सहयोग रहता है, कई स्थानो पर ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन होता रहता है जिसमें अनंत धीश अमन का पुरा सहयोग और मार्गदर्शन रहता है।

जिससे शहीद भगत सिंह यूथ बिग्रेड कई वर्षों में कई कीर्तिमान गढ़ने का काम किया है और आगे कई कीर्तिमान गढ़ने का काम करता रहेगा। इसका मुख्य कारण सभी साथियों का निस्वार्थ भाव से नर से नारायण सेवा भाव का संकल्प निहित है।

Categories:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *